Friday, October 29, 2010

झरिया

सुना होगा
मुहावरा आपने
आग से खेलना
लेकिन
हम झारियावाले
आग जी रहे हैं
पीढ़ियों से

आग ओढना
बिछौना आग
आग पर चलना
आग से खेलना
हमारा शौक नहीं है
मजबूरी है
जो अफसर, सरकार, मंत्री के
बदलने के साथ
नहीं बदली
बढ़ती ही गई आग
पेट में
आँखों में
ह्रदय में
और कोयले में

झरिया
जहाँ पीपल के नीचे के हनुमान जी की मंदिर में
कुस्ती लड़ते थे दद्दा
सुना है अंग्रेजो के भी पटक दिया करते थे
जहाँ ठेहुनिया दे के चलना सीखे थे
बाबूजी हमारे
और हम एक धौरा से दुसरे धौरा
साइकिल हांकते रहते थे दिन भर
जिसको हमारे पसीने की गंध का भी पता है
अब नहीं रहेगा
ध्वस्त कर दिया जायेगा झरिया
और झरिया में पलने वाले सपने

झरिया
एक शहर नहीं है
देशवासियों
एक घर है
जो जल रहा है
जो टूट रहा है
बिखर रहा है
विस्थापित  हो रहा है

20 comments:

  1. शहर का दर्द शब्दों में और रचना में उतर आया है, बहुत बढ़िया.

    ReplyDelete
  2. bhai main bhi jharkhand se bolong karta hoon, samajh sakta hoon iss sahar ke dard ko........

    bahut bhavuk karne wali rachna..

    ReplyDelete
  3. हर रंग को आपने बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों में पिरोया है, बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  4. कुमार पलाश जी, कुछ भी लिख देने वालों के युग में आप जैसे रचनाधर्मी का होना संतोष देता है|
    आपसे निवेदन है दूर के मित्रों को भी अपनी कलम की विशिष्टता से रु-ब-रु होने का मौका मुहैया कराएँ| ओपन बुक्स ऑनलाइन पर ऑनलाइन महा इवेंट शुरू हो रहा है १ नवंबर से| आप मित्र मंडली सहित वहाँ पधारें और आयोजन की शोभा बढ़ाएँ|

    click on below link to
    know more about MAHA EVENT
    http://www.facebook.com/note.php?note_id=141397705908581#!/event.php?eid=160654497302898

    or this link
    http://www.openbooksonline.com/forum/topics/obo-1

    ReplyDelete
  5. दर्द उभर कर आया है……………और जहाँ जन्म लिया होता है उसका तो अलग ही महत्त्व होता है।

    ReplyDelete
  6. भाई पलाश जी आपकी कविता वास्ताव् में रुला रही है. दिल को छू रही है.. चूँकि झारखण्ड , धनबाद, झरिया से जुड़ा हूँ.. दर्द भीतर तक महसूस हो रहा है.. शुभकामना..

    ReplyDelete
  7. एक बार फिर आपने विषय अच्‍छा लिया,अपने आसपास का लिया पर कविता का निर्वाह नहीं कर पाए। लगा कविता बहुत जल्‍दी खत्‍म हो गई।

    ReplyDelete
  8. बहुत दमदार और सार्थक अभिव्‍यक्ति है भाई।
    आप कहते हैं कि:
    सभी फूलों की नियति एक सी होती है, अंतत: मुरझाना है
    मैं कहता हूँ कि
    पलाश जन्‍मता ही इसीलिये है कि कुछ न कुछ कर जाना है।

    ReplyDelete
  9. पलाश जी!
    कोयले की खान से निकला हुआ हीरा है यह आपकी रचना... झरिया तो कभी आग से मुक्त हुआ ही नहीं... और माफिया की आग ने तो भयंकर रूप से ग्रसित किया है इस शहर को... यह कविता नहीं एक हक़ीक़त है!! कोयले सी काली हक़ीक़त!!

    ReplyDelete
  10. बेहतर...

    ReplyDelete
  11. ek dukhmay sach majbooti se kavita me aakar kara ho gaya hai.

    ReplyDelete
  12. पूरा नगर अन्दर से खोखला कर ध्वस्तप्राय कर दिया है खनन ने। सुन्दर मनन।

    ReplyDelete
  13. झरिया के माध्यम से हर कसबे क़ि दास्ताँ कह दी है आपने .... नया दृश्य खींच दिया ...

    ReplyDelete
  14. har jhariya ki yahi vyatha hai,jo har aaag ke aage khak ho jati hai....

    ReplyDelete
  15. indupuri goswamiji ne email se kaha:
    ओह ! क्या ये वो ही शहर हैं जहाँ कोयले सुलगते रहते हैं और उपर मानवीय
    बस्तियां बसी है? क्या ब्लॉग पर फोटो भी दिए हैं आपने?
    बेटे की शादी की तयारी के कारन समय नही निकाल पा रही हूँ.यही पढ़ कर व्यूज़
    दे रहे हूँ. विस्थापितों की पीड़ा उनके साथ अपने बिछुडे घर और शहर को
    जीना और अंत समय तक अपने से दूर ना कर पाना कम दर्दनाक नही.पर......आज़ादी
    के समय से ले के आज तक देश के किसी न किसी भाग में इस पीड़ा को आज भी लोग
    झेल रहे है.
    आपकी कविता में उभरा दर्द शब्दों द्वारा भावों की अभिव्यक्ति मात्र नही
    आपका, आप जैसों का दर्द है..........

    ReplyDelete
  16. इस रचना पर कोई टिप्पणी देना इसकी आग के ताप के सामने ठहर नहीं पाएगा, इस लिए मिश्र जी की एक कविता की कुछ पंक्तियां ...
    आग का आकार
    हाथों में अधूरा है,
    इसे भीतर तक उतरने दो।
    दे रहा हूं
    एक आकृति आग को
    रोशनी में धार धरने दो।
    आप भी अवसर मिले तो,
    खोजना भीतर
    आग जो मां ने भरी
    है घुट्टियों से।

    ReplyDelete
  17. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना 02-11-2010 मंगलवार को ली गयी है ...
    कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया


    कृपया वर्ड वेरिफिकेशन हटा लें ...टिप्पणीकर्ता को सरलता होगी ...

    वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिए
    डैशबोर्ड > सेटिंग्स > कमेंट्स > वर्ड वेरिफिकेशन को नो करें ..सेव करें ..बस हो गया .

    ReplyDelete
  18. बहुत खूब...एक जलते शहर की मार्मिक अभिव्यक्ति...

    नीरज

    ReplyDelete